न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी पद ग्रहण करते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
सतीश द्विवेदी ने स्कूलों में बांटे जा रहे मिड डे मिल और यूनिफार्म की जांच के लिए उडन दस्तों का गठन करने का आदेश दिया है। मंत्री ने कहा है कि मिड डे मील और यूनिफार्म की जांच के लिए उड़न दस्ते बनेंगे। साथ ही और कठोर कदम उठाए जाएंगे।
यूपी के करीब 1।5 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सुबह प्रार्थना के साथ में योग भी करेंगे। यही नहीं स्कूल खत्म होने से पहले छात्रों को 15 मिनट पीटी क्लास भी कराई जाएं ताकि वह स्वस्थ रह सकें।
सतीश द्विवेदी ने वर्ष 2022 तक सभी स्कूलों के थर्ड पार्टी ऑडिट के लिए भी एक्शन प्लान की बात कही है।