Friday - 1 November 2024 - 1:41 AM

फ़ोटो : ‘देखकर उड़ जायेंगे होश’, मैदान में राहुल-राहुल… की ऐसी गूंज, इकाना स्टेडियम में उमड़ पड़ा दर्शकों का सैलाब

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पूरी तरह से आईपीएल की खुमारी में डूबता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल इकाना
स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स का होम ग्राउंड है और यहां पर लखनऊ की टीम पहुंच गई है और मैदान में पसीना बहा रही है।

आईपीएल (IPL 2023) के आगाज़ में अब बहुत ही कम दिन बचे हुए है और सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं ऐसे में बात हो लखनऊ सुपरजाइंट्स की तो इस टीम के साथ फैंस का रिश्ता जग जाहिर है, लेकिन इस रिश्ते की अहम कड़ी है कप्तान केएल राहुल। बुधवार को केएल राहुल लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे तो की एक झलक पाने के लिए फैंस उतावले नजर आए।

फैंस की धड़कन बन चुके केएल राहुल की एक झलक पाने के लिए फैंस उतावले हो जाते है। प्रक्टिस मैच को देखने के लिए हज़ारो प्रशंसकों का हुजूम मैदान में पहुंचे।मैदान का ये नज़ारा और राहुल……..,राहुल……. की गूंज से आपके भी रोंगटे खरे हो जायेंगे।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से अभ्यास मैच में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क किए जाने से बुधवार शाम इकाना स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। शाम छह बजे जैसे ही मैच शुरू हुआ, दर्शक दीर्घा से खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए लोग एलएसजी-एलएसजी चिल्लाने लगे। यही नहीं रात आठ बजे जैसे ही टीम के कप्तान केएल राहुल पहुंचे तो पूरा स्टेडियम राहुल-राहुल की आवाज से गूंज उठा।

जी हां, बुधवार शाम 6:00 बजे से इकाना स्टेडियम में आयोजित अभ्यास मैच में यही नजारा देखने को मिला। प्रशंसकों की एंट्री फ्री होने के कारण 5000 से ज्यादा दर्शक अभ्यास मैच देखने पहुंचे। क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का दीदार पाने को बेकरार दिखे।

 

मैच शुरू होने के कुछ देर बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने प्रवेश किया। जैसे ही प्रशंसकों की नजर उन पर पड़ी, सभी जोर-जोर से राहुल..राहुल बोलकर उनका उत्साह बढ़ाने लगे। राहुल ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। यही नहीं, अभ्यास मैच में छक्कों का अंबार लगाने वाले मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी का भी प्रशंसकों ने खूब उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा टीम में पहली बार शामिल वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज समर जोसेफ ने जब दर्शकों का अभिवादन किया तो प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बना।

देवदत्त पडिक्कल की टीम ने जीता मुकाबला

अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान देवदत्त पडिक्कल की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 187 रन बनाए। आयुष बडोनी ने छह चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि प्रेरक मांकड़ ने सात चाैकों की मदद से 44 रन बनाए।

 

जवाब में कप्तान दीपक हुडा की टीम लक्ष्य से महज दो रन से पिछड़ गई। दीपक की टीम ने छह विकेट खोकर 185 रन बनाए। स्टोइनिस ने 69 गेंदों पर तीन चौके और नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली, जबकि क्विंटन डिकॉक ने 27 रन का योगदान दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com