जुबिली स्पेशल डेस्क
1 दिसंबर को भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिली है। इसके साथ ही जी-20 का शिखर सम्मेलन अगले साल सितंबर में भारत में आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारी के लिए भारत अभी से जुड़ गया है।
इसके लिए पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में किया था। इस बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।
ममता से लेकर केजरीवाल तक नजर आये। अक्सर मोदी पर निशाना साधने वाला विपक्ष इस बार पीएम मोदी के साथ मुस्कराता हुआ नजर आया। सोशल मीडिया पर कई नेताओं के साथ पीएम मोदी की कई तस्वरीरें वायरल हो रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी से अरविंद केजरीवाल के मुलाकात की ये तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई। लोग इस फोटो को शेयर कर कैप्शन का सुझाव मांगते दिखे।
इस मीटिंग से कई तस्वीरें सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया और जी-20 के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सभी से सहयोग मांगा।
मीडिया को बताया गया है कि कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजद) के नवीन पटनायक ने बैठक को संबोधित किया।
इसमें आगे बटेगा गया है कि अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल, वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी, तेलुगू देशम पार्टी के एन चंद्रबाबू नायडू और द्रमुक के एम के स्टालिन सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें-राम के आंगन में पसर रही है लंकाई संस्कृति, भू माफियाओं की भूख में गायब हो रहे हैं रामनगरी के गांव
ये भी पढ़ें-Demonetisation को लेकर आरबीआई ने SC को क्या दिया जवाब ?
न्यूज़ एजेंसी की माने तो पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल हुए।