न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म PhonePe ने डिजिटल लेन-देन की दिशा बड़ी पहल की है। कंपनी फोनपे ATM लॉन्च कर दी है। जिससे छोटे शहरों में लोगों को कैश की दिक्कतें कम हो जाएंगी।
फिलहाल फोनपे ने यह सुविधा दिल्ली- एनसीआर में शुरू करने की बात कही है। अब फोनपे के ग्राहकों को कैश निकालने की सुविधा अपने पास के दुकानदारों के यहां से मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: बोली की शर्तें हुई आसान, क्या इस बार सरकार को मिलेगा खरीदार?
कंपनी का कहना है कि पहले छोटे पैमाने पर दिल्ली- एनसीआर में इसकी शुरुआत की गई है। इस सेवा के जरिये लोग पड़ोस में किसी भी दुकान में जाकर कैश प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वालों को अब Zomato और Swiggy नहीं देंगे Discount
आम आदमी अक्सर जब एटीएम पर कैश निकालने पहुंचते हैं तो कभी एटीएम में कैश खत्म तो कभी एटीएम खराब का बोर्ड लगा हुआ मिलता है। लोगों को कैश नहीं मिलने से असुविधा होती है।
अब वैसे ग्राहक जिन्हें नकदी की जरूरत है वे केवल फोनपे ऐप के स्टोर टैब पर पास के दुकानों में उपलब्ध फोनपे एटीएम का पता कर सकते हैं।
फोनपे ऐप के ‘निकासी’ बटन पर क्लिक करने के बाद जो नजदीकी दुकानदार है उसके संबंधित दुकानदार को राशि ट्रांसफर करनी होगी। राशि ट्रांसफर होने के बाद दुकानदार से आप उतनी राशि नकद ले सकते हैं।
ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा उनके संबंधित बैंकों द्वारा निर्धारित सीमा के समान होगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों या व्यापारियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
यानी दोनों तरफ से ट्रांजैक्शन फ्री होगा। ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा उनके संबंधित बैंकों द्वारा निर्धारित सीमा के समान होगी।
ये भी पढ़े: यूपी में हिंसा के लिए क्या 73 बैंक खातों में जमा हुए 120 करोड़ रुपए !