जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भारतीयों के लिए यह अच्छी खबर है कि फिलिपीन्स भारत से दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक एंटी शिप क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस खरीदने जा रहा है. 37.49 करोड़ की यह डील फाइनल हो गई है बहुत जल्दी दोनों देश एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.
फिलिपीन्स के साथ हुई इस डील को चीन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. यह चीन के लिए इसलिए बड़ा झटका है क्योंकि फिलिपीन्स अमेरिका का सहयोगी देश है और चीन के खिलाफ सैन्य तैयारी में लगा है. यही वजह है की उसने युद्ध के लिए भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई ब्रह्मोस मिसाइल पर भरोसा जताया है.
जानकारी मिली है कि फिलिपीन्स के बाद वियतनाम भी भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल की डील कर सकता है. भारत और वियतनाम के बीच इस सौदे को लेकर बातचीत चल रही है. इन्डोनिशिया और की खाड़ी देश भी इस मिसाइल में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
ब्रह्मोस आवाज़ से तीन गुना रफ़्तार से उड़ान भरती है. यह मिसाइल 290 किलोमीटर दूर निशाना लगा सकती है. इसे पनडुब्बियों और जहाज़ों के अलावा ज़मीन से भी लांच किया जा सकता है. चीन के एक अखबार ने इस बात पर चिंता जताई है कि सबसे तेज़ सुपरसोनिक मिसाइल भारत से हासिल करने के बाद फिलिपीन्स की सेना की ताकत काफी बढ़ जायेगी.
यह भी पढ़ें : 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है ओमिक्रान
यह भी पढ़ें : सिंगर बनाने के नाम पर लड़की को किया किडनैप मगर…
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की सरकार बनने तक अन्न का एक दाना मुंह में नहीं रखेगा यह परिवार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए