जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रयागराज जिले के फाफामऊ में मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंसतापूर्वक की गई हत्या के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है. यूपी सरकार की तरफ से मिले कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद पुलिस ने नामज़द 11 आरोपितों में से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है. दो लोगों की लोकेशन मुम्बई में मिली है, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम मुम्बई जा रही है. जिलाधिकारी ने सरकार की तरफ से 16 लाख 50 हज़ार रुपये के मुआवज़े का एलान भी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को फाफामऊ के गोहरी गाँव में दलित परिवार के फूलचन्द्र (50), उनकी पत्नी मीनू (45), बेटी शामी (17) और बेटा शिवौर (10) के उनके ही घर में खून से लथपथ शव मिले थे. उन्हें धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी से काट दिया गया था. पुलिस को पड़ोसियों ने सूचना दी.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया था. पोस्टमार्टम में सर पर गंभीर चोट आने की बात कही गई थी. मीनू और शामी के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की गई है. उनकी स्लाइड को सुरक्षित रख लिया गया है. इसकी जांच अलग से की जायेगी. मृतक के घर के बाहर पुलिस की पिकेट लगा दी गई है. मृतक के परिजनों ने सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें : भगवान शिव को भेजा नोटिस, सात दिन में कब्ज़ा हटा लो वर्ना…
यह भी पढ़ें : हिरासत में लिया गया दरोगा, चल रही पूछताछ
यह भी पढ़ें : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, हमारे जैसे हिन्दू मन्दिर नहीं जा सकते
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी