जुबिली न्यूज डेस्क
वैसे तो कोरोना वायरस के लिए दुनिया के कई देशों में टीके बन गए है और लोग लगवा भी रहे हैं लेकिन कोरोना के बदलते स्वरूप की वजह से टीकों पर सवाल उठ रहा है। कहा जा रहा है कि जब कोरोना बार-बार रूप बदल रहा है तो कोरोना का टीका कारगर कैसे होगा?
इस संदेहों को अमेरिकी फार्मास्यूटिकल कंपनी फाइजर ने दूर करने की कोशिश की है। फाइजर ने दावा किया है कि उसका टीका कोविड-19 के सभी स्वरूपों के लिए प्रभावी है और कंपनी विश्व भर में इसके उभर रहे स्वरूपों पर टीके के प्रभाव और परीक्षण पर नजर रखे हुए है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बौर्ला ने कहा, “हम उभरते हुए स्वरूपों की बारीकी से निगरानी भी कर रहे हैं और उसके बचाव के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम नए उभरने वाले स्वरूपों के प्रति अपने टीकों की प्रतिक्रिया का परीक्षण कर रहे हैं और निगरानी के प्रयासों पर दुनिया भर के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारा टीका मौजूदा स्वरूपों पर प्रभावी है।”
यह भी पढ़ें : अनुप्रिया और निषाद के बाद राजभर पर भाजपा की निगाह
यह भी पढ़ें :…तो क्या जितिन प्रसाद योगी सरकार में बनेगे मंत्री
यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद को जॉइनिंग में TPS Rawat के मुक़ाबले तोला भर भी तवज्जो नहीं!
यह भी पढ़ें : CM योगी के अचानक से दिल्ली पहुंचने के क्या है मायने
उन्होंने कहा कि फाइजर ने जरूरत पडऩे पर उभरते हुए स्वरूपों के लिए 100 दिन के भीतर एक नया टीका बनाने की प्रक्रिया विकसित की है।
दुनिया के अधिकांश देश अभी भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। अप्रैल और मई महीने में तो भारत मेंं कोरोना की वजह से जो मंजर दिखा वैसा दुनिया के किसी भी देश में अब तक नहीं दिखा था।
भारत में भी कोरोना टीकाकरण अभियान तेज करने की वकालत हो रही है लेकिन देश में टीके की कमी के चलते रफ्तार नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें : VIDEO : इस शख्स ने एक नहीं कर डाली 37 वीं शादी, देखें खूबसूरत दुल्हन
यह भी पढ़ें : वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद युवक पहुँच गया इमरजेंसी