मल्लिका दूबे
गोरखपुर: चुनावी मौसम में पुलिस की व्यवस्तता से लुटेरों की फौज मौज में है। सोमवार को यूपी के मऊ जिले में दोहरीघाट मे बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक को गोली मार 18 लाख रुपए लूट लिए। घटना सुबह करीब दस बजे की एक पुलिस बूथ के पास की है जब पेट्रोल पंप मालिक उमेश गुप्ता बैंक में रुपया करने जा रहे थे।
पुलिसिया मुस्तैदी का पोल खोलने को यह बताना काफी है कि वारदात के वक्त पुलिस बूथ एक होमगार्ड के भरोसे था। गोली लगने से घायल पेट्रोल पंप मालिक अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।
रुपया जमा करने बैंक जा रहे थे पेट्रोल पंप मालिक
पेट्रोल पंप के मालिक उमेश गुप्ता सोमवार सुबह साढ़े नौ से दस बजे के बीच स्कूटी से दोहरीघाट कस्बा स्थित यूनियन बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। जिसमें 18 लाख से अधिक की रकम उन्होंने बैग में रखी हुई थी।
दोहरीघाट-गोरखपुर मार्ग पर स्थित एक पुलिस बूथ के समीप ही पहुंचे थे कि पीछे से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर उनके पास आये और उन्हें रुकने को कहा। उमेश जब तक कुछ समझ पाते, एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी और दूसरा स्कूटी के हैंडिल में लटका हुआ बैग झपट लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आजमगढ़ को जाने वाले रास्ते की तरफ भाग निकले। आसपास के लोगों ने पेट्रोल पंप मालिक को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरों का फुटेज चेक कर बदमाशों तक पहुंचने की कवायद में जुटी है।