Friday - 25 October 2024 - 9:50 PM

लखनऊ में 160 रुपये लीटर मिलने लगा पेट्रोल? जानें सच

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को 160 रुपये लीटर पेट्रोल मिला है. यह घटना लखनऊ के विराम खंड के adhoc samarth फीलिंग स्टेशन की है. एक व्यक्ति ने जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने को कहा तो पेट्रोल भरने वाले कर्मी ने कहा कि उसके पास Power वाला पेट्रोल है जिसपर पेट्रोल कर्मी ने पेट्रोल डाल दिया.

तबतक न ही कर्मी ने कोई रेट बताया था न ही उपभोक्ता ने कोई रेट समझा था. उपभोक्ता का कहना है कि अमूमन नॉर्मल पेट्रोल की अपेक्षा एक पेट्रोल कुछ 5- 7 रुपए बढ़े रेट से आता है.

उनको लगा वही पेट्रोल होगा पर जब पेट्रोल भरने वाले ने पेट्रोल भरना बंद किया तो उन्होंने देखा कि ₹1000 में मात्र 6:25 लीटर पेट्रोल आया जिस पर उन्होंने पूछा कि यह कौन सा पेट्रोल है तो पेट्रोल कर्मी ने कहा कि पावर वाला पेट्रोल ₹160 में ही आता है. उपभोक्ता ने फिर होटल पम्प के मैनेजर से पूछा तो पेट्रोल पंप के मैनेजर ने भी कहा कि पावर वाला पेट्रोल बहुत अच्छा होता है यह ₹160 लीटर में आता है इससे आपको आपकी गाड़ी अच्छी चलेगी.

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, छोड़ा देश

जिस पर उपभोक्ता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप अगर किसी को ₹160 लीटर का पेट्रोल भरते हैं तो आप काम से कम उसे एक बार सूचित तो करेंगे, जिस पर मैनेजर का कहना है कि लोगों को पता होता है कि कितने का पेट्रोल आता है. आपको बता दें कि लखनऊ में नॉर्मल पेट्रोल का आज का रेट ₹94.65 है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com