जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर लगाम लग सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार की शाम इस सम्बन्ध में चर्चा करने के लिए अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पेट्रोल-डीज़ल में लगने वाले वैट को कम करने का आदेश दिया जा सकता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फैसला चुनावी समीकरण को भी बदल सकता है.
मंगलवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा था कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कमी कर सकती है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आग लगी हुई है. हालत यह है कि लखनऊ में पेट्रोल 105 रुपये और डीज़ल 98 रुपये लीटर में बिक रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 108 रुपये लीटर और मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 120 रुपये और डीज़ल 110 रुपये लीटर पर पहुँच गया है.
ऐसे हालात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली आज की बैठक में अगर वैट की दर को कम कर लिए जाने पर सहमति बन जाती है तो लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : BJP महासचिव ने बताया, इंदौर का दबंग विधायक चलाता है अपनी समानांतर सरकार
यह भी पढ़ें : समीर और शबाना का निकाह पढ़ाने वाले मौलाना ने बढ़ा दीं वानखेड़े की दिक्कतें
यह भी पढ़ें : एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने की समीर वानखेड़े से पूछताछ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ