Monday - 28 October 2024 - 12:03 AM

इतने रुपए तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल के दाम गिरे

जुबिली न्यूज डेस्क

देश भर में आज यानी बुधवार, 30 नवंबर के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं कच्चे तेल के दाम गिरने के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी आ सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर हैं। यह अब 81 डॉलर से नीचे आ गया है। अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

पेट्रोल-डीजल के दाम घट सकते हैं

खास तौर पर कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट से भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में ये 112.8 डॉलर थी। इस हिसाब से 8 महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डॉलर (27%) कम हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव, की ये मांग

एसएमसी ग्लोबल के मुताबिक, क्रूड में 1 डॉलर गिरावट आने पर देश की तेल कंपनियों को रिफाइनिंग पर प्रति लीटर 45 पैसे की बचत होती है। इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम 14 रु. प्रति लीटर तक कम होने चाहिए। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक पूरी कटौती एक बार में नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-आफताब की हैवानियत को सदमे में है उसकी गर्लफ्रेंड, किया ये खुलासा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com