जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। कोरोना काल में लोगों का रोजगार खत्म हो गया है। इस वजह से बेरोजगारी भी बढ़ गई है जबकि महंगाई लगातार आम इंसानों की कमर तोड़ रही है।
दूसरी ओर कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई और इनके दाम लगातार बढ़ रहे हैं।रविवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है जबकि डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ौतरी हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आलम तो यह है कि कई शहरों में तेलों के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज बड़ी बढ़ोतरी हुई जिसके बाद घरेलू बाजार में आज यानी रविवार (27 जून) को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं। मध्य प्रदेश के अलावा अब राजस्थान में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।
अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जाननी है तो ये बेहद आसान है और इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां पर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
जहां तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बदलाव की बात की जाये तो ये हर दिन सुबह छह बजे बदल जाता है और नई दरें लागू हो जाती है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
- भोपाल में पेट्रोल 106.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.63 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 100.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.54 रुपये प्रति लीटर
- श्रीगंगानगर में पेट्रोल 109.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.12 रुपये प्रति लीट