जुबिली न्यूज डेस्क
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी 80 पैसे का इजाफा हुआ। बीते 12 दिनों में ये 10वीं बार है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
दस दिन दाम बढऩे के बाद अब तक पेट्रोल7डीजल तेल की कीमत कुल 7.20 रुपये बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार ने उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : बिल्डर क्यों हो रहे दिवालिया? पता लगाएगी सरकार
वर्तमान में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ये कीमत क्रमश: 117.57 रुपये और 101.79 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में शनिवार को कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली अंतर होता है क्योंकि इनके दाम कई तरह के राज्य और केंद्र सरकार के करों के आधार पर तय होते हैं। राज्यों के ये कर अलग-अलग होते हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात, बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट बंद
यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले केशव मौर्य
यह भी पढ़ें : ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पवार ने कहा-ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी…
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढऩे के बाद से भारत में भी तेल महंगा होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, मार्च तक पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। विपक्ष का कहना है कि सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के लिए चुनाव खत्म होने का इंतजार था।