जुबिली न्यूज डेस्क
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ।
पिछले एक माह में पेट्रोल-डीजल की कीमत 17 बार बढ़ चुकी है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने जो नई कीमतें जारी की हैं, उसके तहत पेट्रोल 26 पैसा प्रति लीटर और डीजल 23 पैसा और महंगा हो गया है।
ढुलाई खर्च और राज्यों में लगने वाले वैट जैसे स्थानीय टैक्स के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हैं।
जहां राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक की सबसे महंगी कीमत पर 94.49 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 85.38 रुपया प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सिर्फ एक जिले में मई में 9 हजार बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : इस मासूम बच्ची ने आखिर किस बात की PM मोदी से की शिकायत, देखें क्यूट VIDEO
वहीं देश के कई राज्यों में पहले ही पेट्रोल की कीमत सैकड़ा पार कर चुकी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी हैं।
देश में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूला जाता है। इसके बाद एमपी और महाराष्ट्र का नंबर आता है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी हैं।
मंगलवार को कीमतों में जो इजाफा किया गया है, उससे इन जगहों पर पेट्रोल और डीजल और महंगा हो गया।
यह भी पढ़ें : …तो क्या इस बारिश में डूब जायेगी नीतीश सरकार की नाव
यह भी पढ़ें : सीएमआईई ने बताया दूसरी लहर से कितने लोग हुए बेरोजगार
मुंबई में पेट्रोल 100.72 रुपया प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है जबकि डीजल 92.69 रुपये प्रति लीटर की रेट से। चार मई के बाद से अब तक 17 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं।
हालांकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के वक्त सरकारी तेल कंपनियों ने 18 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई थीं।
सत्रह बार की गई मूल्य वृद्धि के कारण पेट्रोल 4.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.65 रुपये प्रति लीटर की दर महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सिर्फ एक जिले में मई में 9 हजार बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने ब्लैक फ़ंगस महामारी पर केंद्र सरकार से पूछे सवाल