न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद से लगातार कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को पांचवी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 84 पैसे की जबकि डीजल में 73 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद यहां पेट्रोल का दाम 71.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दरअसल, आम चुनाव की वजह से पिछले कुछ वक्त से घरेलू तेल कंपनियां तेल की कीमतों में वृद्धि नहीं कर रही थीं। कच्चे तेल की कीमत में तेजी के मद्देनजर नुकसान की भरपाई के लिए तेल कंपनियां आने वाले समय में प्रति लीटर तीन रुपये तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।
चेन्नई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 74.59 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 5 पैसे महंगा होकर 70.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीँ कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 73.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा जबकि डीजल 68.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 77.47 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 5 पैसे महंगा होकर 69.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सोमवार की तुलना में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।