जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट का एलान कर दिया है। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि आज भी रेट पहले के जैसे बने हुए हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रुड ऑयलकी कीमत कई दिनों से 115 डॉलर के नीचे बनी हुई है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कीमते और नीचे आ सकती हैं।
वहीं ग्लाबोल मार्केट में ब्रेंट क्रुड के भाव की बात की जाये तो 113 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास चल रहा है। ऐेसे में दिल्ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.27 रुपये लीटर रेट हो गया है।
महंगे क्रुड ऑयल की वजह से देश की तेल कंपनियों पर कीमतों में बढ़ोतरी का काफी दबाव बना हुआ है. लेकिन दूसरी तरफ महंगाई ने दबाव की वजह से फ्यूल प्राइस को स्थिर बनी हुई है।
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
इससे पहले पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया था । आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि जब देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गयी थी।
पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है