जुबिली न्यूज डेस्क
देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.
आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम हल्के बढ़े हुए दिख रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 49 पैसे महंगा बिक रहा है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत 43 पैसे बढ़ गई है. इसी तरह बिहार में भी पेट्रोल 46 पैसे और डीजल 42 पैसे महंगा हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और एमपी में ईंधन के रेट बढ़े हुए दिख रहे हैं.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने बाइडन को दिए खास तोहफे, जानिए क्या-क्या