जुबिली न्यूज डेस्क
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज बड़ी बढ़ोतरी हुई जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये, चेन्नई में 99 रुपये और दिल्ली में 98 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। डीजल भी मुंबई में 96 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया है।
तेल कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 35 पैसे तक और डीजल की कीमत 37 पैसे तक बढ़ा दिया। हालांकि शुक्रवार को तेल के दाम स्थिर रहे थे।
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंचा
इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का मूल्य 35-35 पैसे बढ़ा। इस वृद्धि के बाद यहां पेट्रोल 98.11 रुपये और डीजल 88.65 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : दो बच्चों की नीति पर जल्द कानून बनाएगा असम
यह भी पढ़ें : चीन में कब हुआ था पहला कोरोना संक्रमण? जानिए इस रिसर्च रिपोर्ट में
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 3.88 रुपये और डीजल की कीमत 3.50 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था।
मुंबई में पेट्रोल का दाम 33 पैसे बढ़कर 104.22 रुपये प्रति लीटर हो गया। यह पहली बार 104 रुपये के पार गया है। डीजल 37 पैसे महंगा होकर 96.16 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 99.19 रुपये और डीजल 34 पैसे महंगा होकर 93.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ। एक लीटर पेट्रोल वहां 97.97 रुपये का और डीजल 91.50 रुपये का हो गया।
ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का मूल्य
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों टैक्स नहीं हटा रहीं।
यह भी पढ़ें : …तो अब दिल्ली भाजपा में भी सब ठीक नहीं है?
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में नहीं छोड़ी कोई कसर
यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन ने बदला भारतीय मानसून का मिजाज़