न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने आज वाराणसी से एसपी के लोकसभा उम्मीदवार तेज बहादुर की नामांकन रद्द होने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हमें इस याचिका की सुनवाई के लिए कोई तथ्य नजर नहीं आया।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग से इस याचिका पर अपना रुख बताने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि तेज बहादुर की शिकायत के समुचित बिंदुओं पर गौर कर कल जवाब दें। आज चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा।
मालूम हो वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोंकने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर वाराणसी से उनका नामांकन पत्र खारिज करने के फैसले को चुनौती दी थी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करने की मंशा से उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने 1 मई को तेज बहादुर यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया था।
तेज बहादुर यादव वाराणसी संसदीय सीट से समाजवादी पाटी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे। यादव ने जवानों को खराब खाना दिए जाने संबंधी एक वीडियो इंटरनेट पर डाला था, इसके बाद 2017 में उन्हें सीमा बर्खास्त कर दिया गया था।