Friday - 25 October 2024 - 3:27 PM

पर्सनल वारियर्स ने आसानी से जीता उद्घाटन मुकाबला

लखनऊ । पर्सनल वारियर्स ने इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबाल टूर्नामेंट के पहले दिन ऑपरेटिंग एवेंजर्स के खिलाफ 21-17, 21-15 की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग पर खेले जा रहे टूर्नामेंट का उद्घाटन सीनियर डीपीओ- एनईआर जंक्शन व क्रीड़ा अधिकारी राहुल यादव ने किया।

दिन के दूसरे मुकाबले में कामर्शियल चैलेंजर्स ने इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स को तीन सेट तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 25-16, 19-25, 15-7 से हराया।
एक अन्य मुकाबला भी संघर्षपूर्ण रहा जिसमें इलेक्ट्रिक वारियर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स को 15-11, 15-18, 15-7 से पराजित करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों में मेडिकल हीरोज ने ऑपरेटिंग एवेंजर्स को 15-0, 15-3 से और ट्रैक्शन टाइगर्स ने मैकेनिकल मावरिक्स को 15-6, 15-9 से हराकर पूरे अंक जुटाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com