न्यूज़ डेस्क
यूपी के शाहजहांपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव बृजेश तिवारी कनौज से बरेली लौट रहे थे। इस उनकी कार अनियंत्रित होकर मदनापुर के पास हाईवे पर खड़े ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि निजी सचिव की मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को शव को गाड़ी से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस घटना से निजी सचिव बृजेश तिवारी के घर पर कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
बृजेश कुमार तिवारी अपने परिवार सहित बरेली के जसोली मोहल्ला थाना किला में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी मनीषा तिवारी उर्फ़ रूबी है। इनके अलावा उनके दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा ऋषभ 16 साल का है जो कि इंटर का छात्र है, छोटा पुत्र गुनगुन तिवारी 12 वर्षीय कक्षा सात में पढ़ता है।
कौन है संतोष गंगवार
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार जाना माना नाम हैं। वे उत्तर प्रदेश की बरेली सीट से सांसद है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार को 1,67,282 वोटों से हराया था। इस सीट से गंगवार लगातार छह बार चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, 2009 में उनको हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2014 में एक बार फिर सातवीं बार चुनाव जीत कर संसद पहुंचे।