जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में तीन दिन लगातार चली छापेमारी के बाद इत्र कारोबारी पियूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जैन की गिरफ्तारी इसलिए की गई है क्योंकि उन्होंने यह बात स्वीकार कर ली है कि उनके घर से जो नगदी बरामद हुई है वह नगदी जीएसटी के बगैर बिक्री के माल से सम्बंधित है. उनकी ओडोकेम इंडस्ट्रीज कन्नौज द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की बात सामने आई है.
इत्र कारोबारी पियूष जैन का हज़ारों करोड़ का कारोबार है. उनकी मुम्बई और दुबई में भी सम्पत्तियां हैं. तीन दिन से चल रही छापे की कार्रवाई में 194 करोड़ 45 लाख रुपये नगद, 23 किलो सोना और छह करोड़ रुपये का चन्दन का तेल बरामद हुआ है. इतनी बड़ी बरामदगी के बाद पियूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद कानपुर के जिला अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ईडी पियूष जैन के घर से बरामद सम्पत्ति के दस्तावेज़ की जांच कर रही है. उनके बैंक एकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं.मनी लांड्रिंग की संभावनाओं का भी पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने धर्मांतरण सम्बन्धी विवादित बयान पर लिया यू टर्न
यह भी पढ़ें : बिहार बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर वार्ड सचिवों का हंगामा, लाठीचार्ज और आंसू गैस
यह भी पढ़ें : BJP विधायक ने भीड़ जुटाने के लिए कम्बल और घड़ी का दिया लालच लेकिन फिर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …