जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया भर में भगनाव को मानने वालों की बड़ी तदाद है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि एक सर्वे के मुताबिक लोगों की आस्था में कमी हुई है. लोगों का भगवान पर से विश्वास घटा है.
बता दे कि अमेरिका में भगवान, स्वर्ग-नर्क व शैतान में धीरे-धीरे विश्वास घट रहा है. शैतान के मुकाबले भगवान पर से भरोसा तेजीी से घट रहा है. आईए जानते हैं गैलप का ताजा सर्वे क्या कहता है…
भगवान में भरोसा
अमेरिका की बात करें तो अब मात्र 74 फीसदी लोग यहां भगवान पर भरोसा करते हैं. साल 2001 में भगवान पर भरोसा करने वालों की संख्या 90 फीसदी हुआ करती थी. जोकि अब मात्र 74 फीसदी रह गई है.
स्वर्ग में विश्वास
ताजा सर्वे के मुताबिक 2001 में 83 फीसदी लोगों का भरोसा था कि स्वर्ग होता है. लेकिन अब ऐसा मानने वालों की संख्या मात्र 67 फीसदी ही रह गई है.
नर्क में विश्वास
नर्क में विश्वास की बात रपें तो 2023 में इसकी संख्या 58 फीसदी हो गई है. जबकि 2001 में ये संख्या 70 फीसदी थी.
फरिश्तों में विश्वास
फरिश्तों की बात करें तो इसमें लोगां का विश्वास कम घटा है. 2001 में ये 78 फीसदी था. अब 70 पर पहुंच गया है.
शैतान में विश्वास
शैतान की बात करें तो इनको ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है. भगवान की अपेक्षा शैतान को कम नुक्सान हुआ है. 2001 में 68 फीसदी लोग मानते थे कि शैतान है. लेकिन अब 58 फीसदी लोग मानते है कि शैतान हैं. इस सर्वे से ये पता चलता है कि लोगों का विश्वास शैतान की तुलना में भगवान का ज्यादा नुक्सान हुआ है.