जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुम्बई में समाजवादी पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश के सपा अध्यक्ष अबू आज़मी ने सोमवार को अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी पर ज़बरदस्त हमला बोला. अबू आज़मी ने कहा कि जिन लोगों ने गंगा-जमुना में लाशें बहाई थीं उन्हें जनता इस बार सत्ता से उखाड़कर फेंक देगी.
अबू आज़मी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 2012 से 2017 तक लगातार उत्तर प्रदेश के विकास का काम किया है. जनता अब काम करने वालों और काम न करने वालों में फर्क करना सीख गई है. 2022 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.
अबू आज़मी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने बूते सरकार बना सकने में सक्षम है लेकिन अखिलेश यादव अगर छोटे दलों के साथ गठबंधन करते हैं तो पार्टी अध्यक्ष के नाते यह उनका अपना निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक उनकी कोई ज़िम्मेदारी तय नहीं की है. अब तक मैं अपने हिसाब से उत्तर प्रदेश में भ्रमण कर रहा हूँ.
अबू आज़मी ने कहा कि जो पार्टी गांधीजी के हत्यारों को क्रांतिकारी कहती है. जो गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म करने पे आमादा है. जो भाई-भाई को लड़ा रही है. जिसने गंगा-जमुना में इंसानों की लाशें बहाई हैं, ऐसी सरकार को जनता इस बार उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता बड़ी समझदार है. वह खामोशी के साथ अपना फैसला सुनाने वाली है.
पत्रकारों ने शाहरुख खान की गिरफ्तारी का सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि मुम्बई की स्लम बस्तियों में नशे का कारोबार होता है. लोग वहां पकड़े भी जाते हैं और छूट भी जाते हैं मगर खबर नहीं बनती. शाहरुख खान के बेटे को पकड़कर पब्लिसिटी ज्यादा हो रही है.
यह भी पढ़ें : कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने उड़ाए चीन के होश लगाया लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के सीआरपीएफ कैम्प में रात गुजारेंगे गृहमंत्री अमित शाह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी