Sunday - 3 November 2024 - 12:22 PM

‘आदिपुरुष’ देखने वालों ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर है फिल्म’, हनुमान के डायलॉग पर मचा बवाल

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबईः प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. प्रभास और कृति की ये फिल्म 2023 की सबसे चर्चित फिल्म है, जो रिलीज से पहले तक ये फिल्म काफी विवादों में रही,  सोशल मीडिया पर फिल्म के वीएफएक्स के लिए मेकर्स की खिल्ली उड़ चुकी है. वहीं फिल्म रिलीज होते ही अब फिल्म पर दर्शकों के रिएक्शन आना भी शुरू हो गया है. तो चलिए जानते हैं करोड़ों के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर यूजर्स का क्या कहना है.

प्रभास ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड 

पौराणिक कथा ‘रामायण’ पर बनी ‘आदिपुरुष’ काफी लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज की गई है. इससे पहले कई बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. कभी वीएफएक्स के चलते तो कभी किरदारों के लुक के चलते इस फिल्म पर काफी विवाद हुआ, लेकिन अब जब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो प्रभास के फैन सिनेमाघरों के बाहर जश्न मना रहे हैं. आदिपुरुष की रिलीज के बाद प्रभास ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

आदिपुरुष एक शानदार फिल्म है

आदिपुरुष के रिलीज होते ही ट्विटर पर फिल्म को लेकर रिव्यू आने लगे हैं. एक यूजर ने आदिपुरुष पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘आदिपुरुष एक शानदार फिल्म है. एक ग्रेट बीजीएम के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन. प्रभास की एक्टिंग हमेशा की तरह शानदार है. फिल्म की कास्टिंग भी बेहतरीन है. गाने बिग प्लस हैं. वीएफएक्स कुछ खास नहीं है. फिल्म को इससे अच्छे और बेहतर वीएफएक्स की जरूरत है. कुल मिलाकर यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है.’

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार का बड़ा कदम : अब नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदला

दूसरा भाग बिलकुल सपाट

आदिपुरुष की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- ‘आदिपुरुष कुल मिलाकर रामायण का पुनर्कथन है. जिसका पहला भाग बेहद आशाजनक लगता है, लेकिन दूसरा भाग बिलकुल सपाट हो जाता है. फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही ज्यादा थकाउ है. पहला भाग नाटक पर फोकस्ड था, जिसने शानदार काम किया. लेकिन दूसरे भाग में खराब वीएफएक्स ने काम खराब कर दिया.

ये भी पढ़ें-धूप से कमरा हो जाता है गर्म, तो अपनाए ये आसान तरीके, रूम रहेगा AC जैसा ठंडा

भाषा में नहीं दिखी संजीदगी

फिल्म यदि धार्मिक पृष्ठभूमिक पर बनी हो तो निश्चित तौर पर भाषा की संजीदगी जरूरी है. लेकिन ओम राउत यहां चूक गए और ‘हनुमान’ को ऐस डायलॉग दे दिए, जो दर्शकों के गले से नहीं उतर रहे हैं. फिल्म के डायलॉग ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…’ जैसे डायलॉग जब लोगों ने सुने तो उनके होश उड़ गए. कल्पना से परे भाषा का प्रयोग देखकर लोगों ने ‘आदिपुरुष’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com