जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पहाड़ों से होकर आ रही बर्फीली हवा के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं और इस पूरे हफ्ते राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
मौसम केंद्र के मुताबिक 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कई इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहे और इस दौरान कुछ इलाकों में सुबह और रात में कोहरा छाया रहा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है।
मंगलवार को कुछ इलाकों मेंपारा 3.6 डिग्री सेल्सियस तक नीचेगिर गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में पारा अभी और ज्यादा गिर सकता है।
इस महीनेके तीसरेहफ्तेमेंबूंदाबांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को कानपुर मेंन्यूनतम पारा 3.6 डिग्री दर्जकिया गया। अयोध्या में 5.5 और बाराबंकी में 6.6 डिग्री रहा। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नजीबाबाद में 4 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्जहुआ।
मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में कई स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है। राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा, लेकिन गलन और ठिठुरन से अभी राहत मिलने का इंतज़ार करना होगा।
ये भी पढ़े: राकेश टिकैत के इस सवाल का जवाब क्या देगी POLICE
मौसम केंद्र के मुताबिक 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कई इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहे और इस दौरान कुछ इलाकों में सुबह और रात में कोहरा छाया रहेगा।
i) Dense to very dense fog and cold day conditions very likely to continue over northwest India during next 4-5 days.
ii) Cold wave conditions very likely to continue over northwest India during next 3 days and decrease in intensity thereafter. pic.twitter.com/6Rlq10xy0m— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 3, 2023
ये भी पढ़े: CM शिवराज बोले सरकारी खजाने पर पहला हक गरीबों का
मौसम केंद्र के मुताबिक ने एक एडवाइजरी जारी कर किसानों से कम तापमान के कारण पशुओं को घर के अंदर रखने और उन्हें गर्म रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।