जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अचानक से लोगों की आर्थिक स्थितियां बेहतर हो गई हैं और राशन कार्ड धारक जिला पूर्ति कार्यालय में लाइन लगाकर अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं. मेरठ के डीएसओ राघवेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक़ जिले के छह सौ से ज्यादा लोग अब तक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार मेरठ के जिला पूर्ति विभाग ने इन दिनों राशन कार्ड सत्यापन का काम शुरू किया हुआ है. दिए गए पते पर कोई नहीं मिला या फिर किसी की आर्थिक स्थिति बेहतर मिली तो उसका राशन कार्ड निरस्त भी किया जा रहा है. इधर पिछले काफी दिनों से राशन कार्ड को लेकर तरह-तरह की अफवाहों के वायरल होने की वजह से लोगों में यह डर बैठ गया है कि अगर यह साबित हो गया कि वह सरकार से मिलने वाले राशन के हकदार नहीं हैं तो उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर सकती है. इसी के बाद राशन कार्ड सरेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई है.
कोरोना संक्रमण के दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देश के गरीबों को राशन कार्ड के ज़रिये मुफ्त राशन वितरण योजना शुरू हुई थी. इस योजना का कुछ लोगों द्वारा बेजा फायदा उठाने की शिकायतें भी मिल रही थीं.