जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि जिले में कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद भी लाेग सतर्क रहें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। सारंग ने आज भोपाल के अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, बिजली नगर, गुरूनानकपुरा सहित अन्य स्थानों पर जाकर होम आइसोलेशन वाले पॉजीटिव मरीजों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि भोपाल को अगर कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करना है, तो सतर्क रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और स्वच्छता पर ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़े:UP में पोस्ट कोविड बीमारियों का भी फ्री में होगा इलाज, जारी हुआ आदेश
ये भी पढ़े: टोक्यो ओलंपिक में क्लाइमेट चेंज बनेगा खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब
उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा के दौरान मेडिकल किट प्राप्त होने के संबंध में जानकारी ली। उन्हाेंने संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि लोग आपस में दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि घर में पॉजीटिव मरीज के अलग से रहने की व्यवस्था हो।
ये भी पढ़े:सौ मीटर से लम्बी लाइन लगी तो तो वाहन से टोल नहीं वसूल पाएंगे टोल प्लाज़ा
ये भी पढ़े: UP सरकार की बड़ी पहल : ‘मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव’ अभियान शुरू
उन्होंने कहा कि हर मोहल्ला और कॉलोनी कोरोना से मुक्त हो, इसके लिये संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उन्हें घर में रहने का परामर्श दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शहर में नगर निगम द्वारा सेनेटाइजिंग भी करवाई जा रही है।
सभी के सहयोग से ही सरकार को कोरोना संक्रमण को समाप्त करने में सफलता मिल सकती है। उन्होंने कोरोना से मृत हुए लोगों के परिजनों से बातचीत में उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना अनुकम्पा नीति के तहत आयु-बंधन को समाप्त किया है।