जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना की वजह से हालात खराब होता देख लोग घरों की ओर एक बार फिर लौटने लगे हैं। फिलहाल दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने क्वारंटीन करने के दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जिला प्रशासन बाहर से लौटे लोगों की कोविड जांच करवायेगा। जिन लोगों में बीमारी के लक्षण होंगे, उन्हें 14 दिन के होम-क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं लक्षणविहीन लोगों को 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा।
उत्तर प्रदेश प्रशासन में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों को इसके बावत एक पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है।
ये भी पढ़े: तिहाड़ से परोल पर छोड़े गए कैदियों में से 3468 हो गए ‘लापता’
ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : महामारी के बीच पहले चरण का मतदान शुरू
उन्होंने लिखा है कि जिन लोगों के घर में क्वारंटीन की व्यवस्था नहीं हो पाये, उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन (जैसे- प्राथमिक विद्यालय या कोई अन्य भवन) में रखा जाये।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। हर दिन मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड फुल हैं। लोग अपने परिजनों को लेकर यहां से वहां भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है।
ये भी पढ़े: देश में क्या फिर होगा Lockdown, मोदी के इस मंत्री ने दी जानकारी
ये भी पढ़े: सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, कहा…अब जा रही हूं बाय-बाय