जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को परास्त कर स्वस्थ होने वालों को नौ महीने के बाद वैक्सीन लगवानी चाहिए. वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने सरकार को यह सलाह दी है. अब तक यह अवधि छह महीने तय की गई थी.
इस सलाहकार समूह ने कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने की भी सिफारिश की है. पहले यह अंतर चार से आठ हफ्ते का था. सलाहकार समूह ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेटा की लगातार समीक्षा के बाद यह फैसला किया है.
इस पैनल ने सरकार से कहा है कि पहले और दूसरे डोज़ के बीच के अंतर को बढ़ाने से एंटीबाडी को और बढ़ाने में मदद मिलेगी. गर्भवती महिलाओं और बच्चो को दूध पिलाने वाली महिलाओं को कब वैक्सीन लगवानी चाहिए इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें : होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे लोगों को मिलेगी ऑक्सीजन
यह भी पढ़ें : अजित पवार के सोशल मीडिया पर छह करोड़ खर्च करने की तैयारी
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले घटे, रिकवरी रेट बढ़ा
यह भी पढ़ें : गंगा-जमुनी तहज़ीब को रिपेयर करने में लगे थे वक़ार रिज़वी
इस पैनल ने यह भी कहा है कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद अगर कोई संक्रमित हो जाता है तो उसे ठीक हो जाने के बाद दूसरी खुराक के लिए चार से आठ हफ्ते का इंतज़ार करना चाहिए.