जुबिली स्पेशल डेस्क
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है लेकिन दूसरी तरफ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीतिक घमासान भी खूब देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस और बीजेपी दोनों आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने से मना कर दिया है। उसके अनुसार ये पूरा कार्यक्रम बीजेपी का इवेंट करार दिया है।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2024/01/congress-4.jpg)
हालांकि इसके बावजूद रामभक्तों के बीच देश और दुनिया में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन उससे पहले जब कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता राम मंदिर में प्रवेश करने लगे तो उनकी कुछ लोगों से झड़प भी खबरे सामने आ रही है। झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जमकर बहस हुई और कांग्रेस का झंडा छीन लिया और धक्का मुक्की की गई। कांग्रेस का झंडा लहराने को लेकर हुई बहस हुई और एक दूसरे के बीच बहस भी देखने को मिली। न्यूज चैनल की रिपोर्ट की माने तो आरोप है कि राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा फहराने की कोशिश कर रहे थे, इसको लेकर बवाल हो गया और लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और कांग्रेस का झंडा छीन लिया गया और मारपीट तक की नौबत आ गई।
बताया जा रहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के हाईकामान ने जाने से मना कर दिया लेकिन इसके बावजूद यूपी कांग्रेस के कुछ लोग मकर संक्रांति के मौके पर अयोध्या पहुंचे थे लेकिन इस दौरान बवाल की सूचना है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख नेताओं ने अयोध्या में राम लला के द्वार पहुंची। कांग्रेस के नेताओं ने अयोध्या में स्नान भी किया।