Monday - 28 October 2024 - 7:09 AM

सड़क पर उतरे लोग, कहा-चीन मुर्दाबाद…

  •  चीन के खिलाफ देश भर में फूटा आक्रोश
  •  विरोध प्रदर्शन में चीनी सामानों पर लोगों ने निकाला गुस्सा

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत-चीन सीमा पर 20 जवानों के शहीद होने की खबर से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर लोगों का आक्रोश दिख रहा है। जहां कुछ लोगों ने चीन मुर्दाबाद का नारा लगाया तो कई जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया।

राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत तमाम राज्यों के कई शहरों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। लोग अपने गुस्से का इजहार चीनी समान पर निकाल रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी से लोगों ने कार्रवाई की मांग की और साथ में चीनी सामानों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला।

ये भी पढ़े :  जानिए चीनी प्रोडक्ट्स का बायकाट कैसे संभव है ?

ये भी पढ़े :  साउथ कोरिया के बहाने से किम यो योंग ने साधा अमेरिका पर निशाना

ये भी पढ़े : भारत-चीन के बीच टकराव से नेपाल की बढ़ी चिंता

गुजरात में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। अहमदाबाद स्थित बापू नगर में तो चीन की हरकत से गुस्साए लोगों ने तो चीन के राष्ट्रपति की तस्वीरों को आग के हवाले कर दिया।

यूपी-बिहार में लगे चीन मुर्दाबाद के नारे

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर लोगों ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और साथ में प्रधानमंत्री से चीन को सबक सिखाने की मांग की। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो चीन के गैजेट्स भी तोड़ डाले।

ये भी पढ़े :  उरी-पुलवामा जैसी है गलवान की चोट

उत्तराखंड के गांवों में दिखा आक्रोश

लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प के बाद उत्तराखंड के सीमांत गांवों के लोगों में खासा आक्रोश है। सीमांत के लोगों ने सेना के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चीन को जवाब देने की ठानी है, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ से लगती चीन सीमा से सटे गांवों के लोग चीन को करारा जवाब देने के पक्ष में हैं।

इसके अलावा भारत स्थित चीन के दूतावास के बाहर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन कर रहे आर्मी के कुछ सदस्यों व स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े : कोरोना की जांच में भारत ने किया बड़ा बदलाव 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com