Wednesday - 30 October 2024 - 6:56 PM

हेमा मालिनी से नाराज मथुरा की जनता, लिया ये बड़ा निर्णय

जुबिली न्यूज डेस्क

मथुरा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने मथुरा से तीसरी बार सांसद हेमा मालिनी को टिकट दिया है। खबरो की माने तो हेमा मालिनी से मथुरा की जनता नाराज है। बृजवासियों ने हेमा के विरोध में पंचायत की और निर्दलीय प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। यह पंचायत अकबरपुर में आयोजित की गई।

बता दे कि हेमा मालिनी से नाराज लोगों ने चौमुहां क्षेत्र के गांव अकबरपुर में पंचायत कीं। इसमें फिर से बाहरी प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्णय लिया गया कि हेमामालिनी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी लड़ाया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही जिला स्तर पर महापंचायत का आयोजन किया जायेगा।

मथुरा की जनता का कहना है कि हेमा मालिनी केवल चुनाव के समय ही दिखाई देती हैं। उनको यह तक नहीं पता कि कौन सा गांव कहां पर है। न ही वे किसी के सुख-दुख में शामिल होती हैं। 10 साल से ऐसा लग रहा है, जैसे मथुरा में सांसद ही नहीं है। नाराजगी का एक और कारण भाजपा का मथुरा में जाटवाद को बढ़ावा देना भी बताया। भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाया कि सारे दायित्व जाटों को दिए जा रहे हैं।

जनता ने कहा कि हमें स्थानीय सांसद चाहिए। एक ऐसा सांसद हो जो हिंदू हो। विहिप, बजरंग दल एवं संघ से जुड़े विष्णु हिंदुस्तानी ने बताया हिंदू संगठनों से जुड़ी सभी टीम भाजपा की समर्थक हैं, लेकिन अबकी बार हेमामालिनी को टिकट दिए जाने की वजह से सभी नाराज हैं। भाजपा नेतृत्व को मथुरा सीट पर पुनः विचार कर स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देना चाहिए।

बता दे कि मथपरा की जनता ने हेमा मालिनी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है। भानु प्रताप सिंह मूल रूप से अकबरपुर के रहने वाले हैं। भानु प्रताप सिंह का दिल्ली में कारोबार है। यहां के बृजवासी मूल रूप से अकबरपुर के रहने वाले सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर देखना चाहते हैं।

लोगों का कहना है कि हम बाहरी नेताओं के सहारे रहेंगे। बाहरी नेता ना तो किसी के सुख दु:ख में शामिल होते हैं और ना ही किसी का हाल-चाल लेने के लिए आते हैं। स्थानीय नेता अगर होगा तो हम उसके दरवाजे पर जाकर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com