न्यूज डेस्क
दिल्ली में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। भले ही दिल्ली का तापमान 16 डिग्री है लेकिन चुनावी माहौल की गर्मी ने नेताओं को पसीने-पसीने कर रखा है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे हैं। कोई किसी को झूठा कह रहा है तो कोई आतंकवादी।
दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है। मतदान तिथि करीब आने के साथ-साथ चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी है। नेता एक-दूसरे की कमियां गिनाने में जुटे हुए हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ। बीजेपी नेता केजरीवाल पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह हो या सांसद प्रवेश वर्मा। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी हो या बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा।। सभी के निशाने पर केजरीवाल हैं। 29 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल को सबसे बड़ा झूठा कहा। उन्होंने कहा कि अपने 56 साल के जीवन में केजरीवाल से बड़ा झूठा नहीं देखा।
अब दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा की बात करते हैं। उन्होंने एक चुनावी रैली में केजरीवाल को आतंकवादी कहा था। अब इसको लेकर केजरीवाल ने पलटवार किया है।
यह भी पढ़ें : ‘नाथूराम गोडसे और पीएम की विचारधारा एक, पर स्वीकार करने की हिम्मत नहीं’
यह भी पढ़ें : आखिर ऐसे कब तक चलेगी सरकार
गुरुवार के एक प्रेस कांफ्रेंस में आप संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। मैंने 5 साल आपका बेटा बन कर काम किया है। ये निर्णय मैं आप पर छोड़ता हूं कि मैं आपका बेटा हूं या आतंकवादी।’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा, ‘शिक्षा-स्वास्थ्य का इंतजाम करने वाला क्या आतंकवादी होता है? बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजा तो क्या मैं आतंकवादी बन गया? जो शहीद के परिवार का ख्याल रखता है वह आतंकवादी होता हैै?
दिल्ली में सियासी बयानबाजी तीखी होती जा रही है। चुनाव आयोग ने विवादित बयानों के चलते प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया है। इससे पहले वह भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा द्वारा चुनाव प्रचार करने पर दो दिन की पाबंदी लगा चुका है।
यह भी पढ़ें :जामिया गोलीकांड : तो गोपाल ही गोडसे है !
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के इलाज में कारगर है एड्स की दवा ?