Saturday - 26 October 2024 - 6:20 PM

ये वीडियो है मौत का! तड़-तड़ चलती गोलियां और जान बचाते लोग…चारों-तरफ चीख-पुखार…

जुबिली स्पेशल डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वीवीआईपी होटल में हुए आतंकी हमले की खबर आ रही है। इस आतंकी हमले ने साल 2008 के मुंबई अटैक की याद को ताजा कर दिया है।

हमला इतना खतरनाक था कि आसपाल के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों को जहन में साल 2008 में ताज होटल पर हमले के बाद खौफनाक दृश्य की तस्वीर एक बार फिर सामने आती नजर आई। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप सुन सकते हैं कि गोली चलने की आवाज और इस बहुमंजिला पांच सितारा होटल की इमारत की खिडिक़यों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकल रही हैं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में होटल में लगातार गोलियां चलने की आवाजें सुनाई पड़ रही है।

चारों तरफ दहशत का माहौल है और लोगों चीख पुखार मची हुई है। लोगों के खिड़कियों से मदद की गुहार लगाते हुए दिखायी पड़ रहे हैं तो कुछ लोग खिड़कियों से लटककर अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उधर हमले की सूचना के बाद मौके पर अफगानिस्तान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गई है। अफगानिस्तान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ने पूरे होटल को चारों तरफ से घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग की आवाज आ रही है।

स्थानीय मीडिया ने बताया है कि हमलावर होटल के अंदर गोलियां बरसाते हुए घुस गए। लोगों में डर का माहौल साफ देखा जा सकता है।

स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि उसी होटल पर हमला हुआ है जहां पर चीनी व्यापारी और अधिकारी भी आते जाते रहते हैं लेकिन अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद हमलावर होटल में मौजूद लोगों को बंधक बनाना की पूरी कोशिश में लगे हुए है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com