जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर जिला एक के बाद एक वारदात से दहल उठा है। सुबह पुलिसकर्मियों की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। वहीं, हेमनापुर गांव की प्रधान साधना यादव के पति सुरेश यादव समेत 3 को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला।
सुरेश यादव पुत्र सालिक राम यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
सुल्तानपुर के बल्दीराय थाने के वल्लीपुर चौकी से कुछ दूर हेमनापुर गांव की प्रधान साधना यादव के पति सुरेश यादव अपने साथियों के साथ चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश पहुंचे और उन पर गोलियां बरसा दी।
प्रधान पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घायलों में करिया दुबे पुत्र राम कल्प दुबे निवासी दुबे का पुरवा (40) व जगत नारायण उर्फ जग्गा कोरी पुत्र श्रीराम (35) निवासी दौलतपुर घायल हो गए।
बता दें कि सुल्तानपुर में ही रविवार सुबह चांदा कोतवाली क्षेत्र के तमरसेपुर गांव में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी जिसमें गोली लगने से एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।