जुबिली स्पेशल डेस्क
पेरिस में इस वक्त ओलम्पिक चल रहा है। विश्व खेल पटल पर पूरी दुनिया की नजर है और लोग इस वक्त पेरिस ओलंपिक 2024 पर अपनी पैनी नजरें बनाये हुए है।
भारत ने अब तक तीन पदक जीते हैं और अभी कई खेलों में पदक की उम्मीद की जा रही है। बात अगर हॉकी करें तो भारतीय टीम ने बेहद ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है।
उसने पहले लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पराजित किया तो दूसरी तरफ कल क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। अब भारतीय टीम से सोना जीतने की आस लगायी जा रही है। शूटिंग में अब तक भारत तीन मेडल जीत चुका है।
भारत के इस प्रदर्शन के पीछे खेलो इंडिया स्कीम को भी पूरा श्रेय दिया जा रहा है और सरकार की इस स्कीम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। खेलो इंडिया स्कीम के तहत युवा बच्चों को खेलों की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इस दौरान उनको सारी सुविधाएं दी जाती है ताकि वो अपने खेल को और अच्छे से निखार सके।
सरकार का लक्ष्य होता है कि नई प्रतिभा को आगे बढ़ाया जा सके और बाद में यही खिलाड़ी ओलम्पिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीत सके। अब सवाल उठता है कि खेलो इंडिया में कितनी उम्र तक के बच्चे अप्लाई कर सकते हैं. और क्या इसमें सिर्फ पढ़ाई करने वाले बच्चों की अप्लाई कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब देते हैं…
दरअसल सरकार की इस योजना के तहत बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें यूथ गेम्स खेलने का अवसर प्रदान किया जाता है। खेलो इंडिया में भाग लेने के लिए दो 2 एज ग्रुप रखे गए हैं जिनमें अंडर 17 और अंडर 21 है. अंडर 17 वर्ग में खेलने वाले बच्चों की उम्र 17 साल से कम होनी चाहिए।
तो वहीं अंडर 21 में खेलने वाले बच्चों की उम्र 21 साल से कम होनी चाहिए। पात्रता में यह भी जरूरी है कि जो भी बच्चा इसमें अप्लाई करता है. वह स्कूल में पढऩे वाला स्टूडेंट ही हो सिर्फ वही खेलो इंडिया के तहत यूथ गेम्स में भाग ले सकता हैञ इसके अलावा खेलो इंडिया में भारत के किसी भी राज्य के किसी भी क्षेत्र के किसी भी जाति वर्ग का छात्र इन गेम्स का हिस्सा।
इन खेलों की दी जाती है ट्रेनिंग
खेलो इंडिया के तहत भारत के युवाओं को इन यूथ गेम्स की ट्रेनिंग दी जाती है. जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, शतरंज, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल,टेनिस, भारोत्तोलन,,ताइक्वांडो,कुश्ती, वुशू जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, कराटे, जूडो,खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी,जैसे खेलों की ट्रेनिंग दी जाती है।