Friday - 18 April 2025 - 11:48 AM

दिल्ली के इस इलाके से लोग हो रहे हैं पलायन, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क 

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 वर्षीय युवक कुनाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब युवक दूध लेने के लिए घर से निकला था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे घेरकर बेरहमी से चाकुओं से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 हत्या के पीछे लड़की की भूमिका की चर्चा

स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, इस घटना में एक लड़की की संलिप्तता की भी बात सामने आ रही है। मृतक कुनाल की मां और बहन ने आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड में साहिल और ज़िकरा नाम के युवक-युवती शामिल हैं।

पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति

पुलिस ने मृतक की पहचान कुनाल (17) के रूप में की है, जो सीलमपुर के J ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था। फिलहाल मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।

पीड़ित परिवार की मांग: फांसी की सजा

कुनाल की मां प्रवीन देवी और बहन वंदना ने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा,”हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए। मेरे बेटे की कोई दुश्मनी नहीं थी। उसे सिर्फ समाज विशेष से होने की वजह से मार दिया गया। आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।”

 पलायन और डर का माहौल

हत्या की इस घटना के बाद इलाके में हिंदुओं के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं। “यह मकान बिकाऊ है”, “योगी जी मदद करो” जैसे पोस्टर लोगों ने अपने घरों पर चस्पा कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब इस इलाके में रहना असुरक्षित महसूस हो रहा है।“यहां 10 साल में 7 मर्डर हो चुके हैं। लड़कियों से छेड़छाड़ आम बात हो गई है। अब इस मोहल्ले में केवल 3 हिंदू परिवार ही बचे हैं,”

ये भी पढ़ें-पिज्जा लेकर पंत पहुँचे छोटू फैन के पास, Video ने जीते लाखों दिल!”

यूपी मॉडल की मांग और प्रशासन पर सवाल

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दिल्ली सरकार और प्रशासन से मांग की है कि यहां भी यूपी मॉडल लागू किया जाए।”गलत लोगों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए। कानून का डर जरूरी है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com