जुबिली न्यूज डेस्क
पल्लवी पटेल और असदउद्दीन ओवैसी के पीडीएम मोर्चे ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. प्रयागराज की फूलपुर सीट से महिमा पटेल को उम्मीदवार बनाया है. महिमा पटेल पेशे से वकील है. महिमा पटेल इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करती हैं. महिमा पटेल पिछले कई सालों से फूलपुर में सक्रिय होकर पार्टी के लिए काम कर रही थी.
फूलपुर सीट पर पहले पल्लवी पटेल की मां और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के लड़ने की चर्चा थी. बांदा सीट पर प्रमोद कुमार यादव औरझांसी सीट पर डॉ० चंदन सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.