जुबिली न्यूज डेस्क
बलिया जिले के मनियर नगर पंचायत की ईओ मणि मंजरी राय की मौत का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। परिवार वालों की तरफ से केस दर्ज कराने के बाद पुलिस की जांच में भी तेजी आ गई है। दूसरी ओर अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़े: नहीं देखा होगा आपने मौनी रॉय का ये बोल्ड अंदाज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया में तैनात पीसीएस अफसर मणिमंजरी राय की खुदकुशी मामले में यूपी सरकार से फिर जांच की मांग की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मणिमंजरी राय के परिवार के लोग काफी परेशान हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मामले में मणिमंजरी राय के पिता ने हत्या का आरोप लगाया था। प्रियंका ने सीएम योगी पत्र लिख कर मामले की जांच करने की मांग की है।
प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, ‘बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के साथ अचानक घटी दुखद घटना से उनके परिजन परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए। मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसमें एक पारदर्शी जांच कर सभी तथ्यों को सामने लाने का निवेदन किया है। आशा है कि मणि मंजरी जी के परिजनों को न्याय मिलेगा।’
ये भी पढ़े: पहले पत्नी को मौत की नींद सुलाया, फिर खुद फांसी पर चढ़ा जवान
प्रियंका गांधी इस मामले में पहले भी जांच की मांग कर चुकी हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, ‘बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।’
बता दें कि इस मामले में क्राइम ब्रांच से मामला कोतवाली पुलिस को देने के बाद पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। केस दर्ज होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।
इस केस में मणि मंजरी के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। इस बीच परिवार वालों की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी से बलिया सदर सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। यही नहीं उन्होंने पत्र को ट्विटर पर ट्वीट भी किया है।
ये भी पढ़े: पायलट ने बढ़ाई गहलोत की धड़कने
मनियर नगर पंचायत की अध्यक्ष मणि मंजरी राय की मौत की गुत्थी सुलझाने में बैरिया तहसील के नायब तहसीलदार रजत सिंह की भूमिका अहम हो गई है। मणि मंजरी ने सुसाइड करने के ऐन पहले आखिरी बातचीत नायब तहसीलदार रजत सिंह से ही की थी। मोबाइल पर हुई यह बातचीत काफी लंबी चली थी।
बताते हैं कि इस बातचीत में मणि मंजरी ने अपनी स्थिति से लेकर उठाने वाले खौफनाक कदम की जानकारी दी थी । रजत सिंह नायब तहसीलदार बनने के पहले जिले के एक नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी रहे।