जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2018 की परीक्षा स्थगित कर दी है। कल ही आयोग की साख को लेकर सवालों के घेरे में UPPSC, दांव पर प्रतिष्ठा के जरिये ये बताने का प्रायस जुबिली पोस्ट ने किया था की कैसे आयोग में आये दिन नए- नए किस्से सामने आ रहे है, जिसकी जांच के लिए एसटीएफ को लगना पड़ा है।
जुबिली पोस्ट में हमने पीसीएस मेंस की परीक्षा पर सवाल उठाया था, जिस पर आज परीक्षा को स्थगित करने का कारण यूपी लोकसेवा आयोग ने नहीं बताया है, लेकिन परीक्षा स्थगित करने का आदेश जरूर जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े: सवालों के घेरे में UPPSC, दांव पर प्रतिष्ठा
आयोग के सचिव जगदीश ने विज्ञप्ति जारी करते हुए यह सूचना दी है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षा टालने के लिए कई अभ्यर्थियों ने अर्जी भी दाखिल की थी। हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले ही आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है।
एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने की खबरों के बाद अभ्यार्थियों के निशाने पर था। एलटी ग्रेड परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद अंजू कटियार समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रिंटिंग प्रेस संचालक को भी एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।
अंजू कटियार से गहन पूछताछ, मोबाइल-लैपटॉप सील
उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से 2018 में हुई एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा मामले में जांच के लिए शहर पहुंची वाराणसी एसटीएफ की टीम शहर में डटी रही। इस दौरान आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार से गहन पूछताछ की गई। इससे पहले मंगलवार रात हुई पूछताछ के दौरान टीम ने उनका मोबाइल, लैपटॉप व कई दस्तावेज सील कर अपने कब्जे में ले लिया।
हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ। पूछताछ के दौरान टीम ने उनसे मुख्य आरोपी कौशिक के बयान के संबंध में पूछताछ की। साथ ही कार्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 15, जिसमें परीक्षा नियंत्रक रहती हैं, की सघन तलाशी भी ली। सूत्रों की मानें तो पूछता के बाद टीम ने उनका मोबाइल, लैपटॉप व कई दस्तावेज सील कर अपने कब्जे में ले लिए है।
अंजू को जाता था 5 % कमीशन
कौशिक के अनुसार यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक/ सचिव अंजू कटियार को कुल रकम का पांच प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। परीक्षा के बाद कौशिक से मुलाकात में अंजू ने कहा था कि 2.80 करोड़ रुपये की कमीशन अभी नहीं मिली, कब दोगे? इसके बाद कौशिक ने तत्काल 10 लाख नगद उन्हें दिये। बाकी का हिसाब बाद में करने की बात कही।
कौशिक के बयान के आधार पर अंजू कटियार के घर और कार्यालय का सर्च वारंट जारी करने के लिए सीओ पिंड्रा अनिल राय ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। अदालत ने दोनों पत्रावली देखने के बाद कौशिक को जेल भेज दिया। वहीं अंजू के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया है।
कौन है कौशिक कुमार
कौशिक कुमार पश्चिम बंगाल के इच्छापुर सोलहापाड़ा थाना नानपार, जिला चौबीस का निवासी है। वह अपनी मौसी आरती मिश्रा की कंपनी ब्लेसिंग सिक्योर्ड प्लेस प्राइवेट लिमिटेड गंगा नगर ओल्ड कोलकाता में कार्य करता था।
यह कंपनी देशभर के विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी प्रश्न पत्र छापने का कार्य करती है। यहीं से कौशिक ने कुछ प्रश्न पत्र ज्यादा बनाकर लीक करने का कार्य करता था। वह यहां का पूरा प्रबंधन भी देखता था।