जुबिली स्पेशल डेस्क
75 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर पेडल्यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन 75 किलोमीटर के साइक्लोथॉन का आयोजन कर रहा है इसमें 100 से अधिक प्रोफेशनल साइकिलिस्ट भाग लिया।
1090 चौराहा से रायबरेली रोड से होते हुए शिवगढ़ रिज़ॉर्ट निगोहा व वापस गाँधी प्रतिमा हज़रत गंज पर समाप्त होई इस अवसर पर साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश वर्मा महासचिव आनन्द किशोर पाण्डेय कोषाध्यक्ष अरुण मौर्य , जी डी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल के अलावा शहर के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की इस अवसर पर समापन समारोह में चौरी चौरा नामक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।