एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुलाब चंद भी इवेंट में मौजूद रहे
लखनऊ । प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के लखनऊ चरण में भाग ले रहे स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सोमवार को यहां फैजाबाद रोड के क्रॉउन मॉल में करीब 200 स्कूल बच्चों से मुलाकात की। इस अवसर पर एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलाब चंद भी मौजूद थे।
मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में लखनऊ के सेठ एमआर जयपूरिया स्कूल के करीब 200 बच्चे एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता लंबी कूद के धावक गुलाब चंद की मौजूदगी में अवध वॉरियर्स के अजय जयराम और इवान सोजोनोव, मुम्बई रॉकेटस के श्लोक रामचंद्रन, प्रणव जैरी चोपड़ा और उभरते स्टार श्रेयांश जयसवाल से रूबरू हुए।
इन युवा बच्चों ने ढोल बजाकर बैडमिंटन खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनके साथ बैडमिंटन पर चर्चा की। चर्चा के दौरान बच्चों ने इन स्टार खिलाड़ियों से यह भी जानने की कोशिश की वे किस तरह से चोटों से दूर रहकर अपने खेल में सुधार कर सकते हैं और साथ ही कोई मैच हारने के बाद कैसे खुद को प्रेरित कर सकते हैं।
अजय जयराम ने कहा, ‘‘जब भी हम सैयद मोदी इंटरनेशनल खेलने के लिए लखनऊ आते हैं तो बैडमिंटन को लेकर यहां का उत्साह गजब का होता है। उम्मीद है कि आज की बातचीत से शहर के कई और बच्चों को बैडमिंटन खेलने के लिए प्रेरित करेगी।’’
लीग के पांच साल पूरेकरने के अवसर पर बैडमिंटन के प्रचार और प्रसार के प्रयासों के तहत पांच लकीछात्रों को खिलाड़ियों के आटोग्राफ वाली पांच जर्सियां मिलीं और पांच गोल्डन टिकटउन छात्रों को दिए गए, जिन्हें खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला।
श्लोक रामचंद्रन ने कहा, “बच्चों के साथ एक शानदार सेशन का हिस्सा बनकर खुश हूं। खेल के बारे में उनकीजानकारी और समझ वाकई काबिलेतारीफ है। आशा है कि आज का इंटरैक्शन इन खिलाड़ियों कोउनके बैडमिंटन सफर में मदद पहुंचाएगा।
आईनाक्स स्टार स्पोटर्सप्रीमियर बैडमिंटन लीग का आधिकारिक मल्टीप्लेक्स पार्टनर है और इसी कारण उसनेस्कूली बच्चों के बीच बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने के लिए यह पहल की। उसके इसीप्रयास के तहत स्टार खिलाड़ी इन बच्चों से मिल सके। एसे में जबकि हर छात्र को एकपीबीएल जर्सी प्रदान की गई, आशा है कि यह उन्हें इस खेल में आगे जाने के लिएप्रेरित करेगा।
आईनाक्स लेजर लिमिटेड केचीफ मार्केटिंग आफिसर सौरभ वर्मा ने कहा, “ 200 स्कूली बच्चों को हमारे परिसर में दुनिया के कुछ टाप बैडमिंटन खिलाड़ियोंके साथ मिलने-जुलने और बातचीत करने का यादगार मौका देकर हम खुश हैं। हम बैडमिंटन तथा लीग के विकास की दिशा में प्रीमियर बैडमिंटन लीग के साथ जुड़कर और उसके साथकाम करते हुए सम्मान महसूस कर रहे हैं।“