न्यूज़ डेस्क।
डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में झंडे गाड़ चुकी पेटीएम अब अपने कारोबार का विस्तार कर फाइनेंस के क्षेत्र में उतरने को तैयार है, पेटीएम अब लोंगो को इंस्टेंट लोन मुहैया करायेगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए पेटीएम कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा Clix Finance India के साथ साझेदारी कर रहे हैं। इस साझेदारी के तहत MSME और सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को लोन दिया जाएगा।
Clix के साथ जुड़ा पेटीएम, इन्हें मिलेगा लाभ
पेटीएम ने clix इंडिया फाइनेंस के साथ साझेदारी कर ली है, पेटीएम की पहली प्राथमिकता में सेल्फ एम्प्लॉयड व मर्चेंट होंगे जिन्हें पेटीएम इंस्टेंट लोन मुहैया कराएगा।
दरअसल पेटीएम का मुख्य फोकस में वो लोग है जिन्हें बैंक से लोन लेने में दिक्कत आती है, clix इंडिया फाइनेंस से साझेदारी के बाद पेटीएम डेवलप मॉडल का उपयोग कर लोंगो को इंस्टेंट लोन मुहैया कराएगा।
पेटीएम ने clix इंडिया फाइनेंस के अलावा टाटा कैपिटल व इंडिफाई के साथ भी करार किया है। बता दें कि Clix एक डिजिटल लेंडिंग NBFC है।
यह भी पढ़ें : जन्म देने वाली मां ही बन गयी नवजात बच्चे की कातिल
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रम्प औसतन दिन भर में 12 बार झूठ बोलते हैं
यह भी पढ़ें : युवाओं में बढ़ रही पोर्न देखने की लत