Wednesday - 30 October 2024 - 10:43 AM

पेटीएम- फोनपे वॉलेट में रख सकेंगे 2 लाख, RTGS- NEFT पर हुई ये घोषणा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंकों के लिए अहम फैसले किए हैं। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी में डिजिटल पेमेंट्स बैंक यानी पेटीएम पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक समेत को बड़ा प्रोत्साहन मिला है।

केंद्रीय बैंक ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपॉजिट लिमिट बढ़ा दी है। बैंक ने अब इसे 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। बता दें कि लंबे वक्त से पेमेंट बैंक डिपॉजिट लिमिट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब RBI के इस फैसले से उन्हें राहत मिलेगी।

ये भी पढ़े: माता रानी की कृपा पानी है तो नवरात्रि व्रत में रखें इसका ध्यान

ये भी पढ़े: हाइपरऐक्टिविटी व इम्पल्सिटिविटि से पीड़ित बच्चों के लिए आई नई दवा

केंद्रीय बैंक आरबीआई ने सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम आरटीजीएस और एनईएफटी से नॉन-बैंक पेमेंट सिस्टम से जुड़ने की मंजूरी दे दी है। अब फिनटेक और पेमेंट कंपनियों के ग्राहक इनके जरिए फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।

पहले यह सुविधा सिर्फ बैंकों और अपवादस्वरुप कुछ अन्य नॉन- बैंकों के ग्राहकों को ही मिलती थी। आरबीआई के इस प्रस्ताव से पीपीआईज, कार्ड नेटवर्क्स, वाइड लेवल एटीएम ऑपरेटर्स जैसे नॉन-बैंक पेमेंट सिस्टम भी केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित की जाने वाली आरटीजीएस और एनईएफटी की सदस्यता ले सकेंगे।

आरटीजीएस (रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के जरिए 2 लाख रुपए से अधिक की रकम किसी भी समय यानी 24 घंटे ट्रांसफर की जा सकती है। इसके अलावा एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) के जरिए 2 लाख रुपए तक का फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: मुलायम परिवार में बीजेपी ने की सेंधमारी, संध्‍या को दिया टिकट

ये भी पढ़े: Corona Vaccination: कोरोना टीका लगाने में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com