Friday - 25 October 2024 - 6:55 PM

पेटीएम ने लॉन्च किया SBI क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे ये फायदे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

चीनी कंपनी अली बाबा बैक्ड Paytm ने हाल ही में SBI Card के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। इस क्रेडिट कार्ड पर यूजर को अलग-अलग फायदे दिए जाएंगे । कंपनी में इस क्रेडिट कार्ड के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड लांच करने की घोषणा की थी।

इस पेटीएम SBI कार्ड के दो वैरिएंट हैं। इसमें पहला Paytm SBI और दूसरा Paytm SBI Card SELECT है। ये दोनों ही विजा कार्ड होंगे। अगर आपके पास पेटीएम का ऐप हैं तो इन्हें पूरी तरह से मैनेज कर सकेंगे। कुछ समय पहले ही कंपनी ने क्रेडिट कार्ट लॉन्च करने की बात कही थी। दरअसल कंपनी ने बैंको के साथ पार्टनरशिप करके Paytm Credit Card लॉन्च करने वाली है। अगर आपको ये कार्ड चाहिए तो इसके लिए अपलाई कर सकते हैं।

मिलेगा कैशबैक

दोनों वैरिएंट में अगर आप पेटीएम SBI कार्ड SELECT लेते हैं तो आपको Paytm First की फ्री मेंबर्शिप मिलेगी। इसके साथ ही 750 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो आपको पेटीएम पर मूवी टिकट्स, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा।

कार्ड धारक के पास संपर्क रहित भुगतान या अंतर्राष्ट्रीय भुगतान बंद करने जैसी सुविधा तक कार्ड में रहेगी। उपयोगकर्ताओं के लिए खर्च करने की टिप्स भी पेटीएम अपने उपयोग के आधार पर देगा।

ये भी पढ़े : Paytm यूजर्स को दिवाली तोहफा, खत्म किया ये चार्ज

ये भी पढ़े : यूपी सरकार ने किये इन चार अफसरों के तबादले

इस कार्ड के लॉन्च करने के पीछे पेटीएम का लक्ष्य क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया के लिए एक डिजीटल अनुभव प्रदान करना है। उपयोगकर्ता पेटीएम ऐप पर ही सभी चीज़ पा सकता है। यहां तक ​​कि दस्तावेज़ संग्रह के लिए अपनी पसंदीदा समय-सीमा भी चुन सकते हैं।

पेटीएम क्रेडिट कार्ड हर लेनदेन पर एक सुनिश्चित कैशबैक के साथ एक इनाम प्रणाली के साथ आते हैं। इन बिंदुओं की कोई भी समाप्ति तिथि नहीं है, और इसका उपयोग पेटीएम द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के भुगतान के लिए किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com