न्यूज डेस्क
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर लिया गया फैसला देश ही नहीं दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में फ़िल्मी दुनिया के लोग भी अपनी राय रख रहे है। साथ ही पाकिस्तानी कलाकार भी खुलकर बोल रहे है। हाल ही में पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने भी इस मसले पर टिप्पणी की है। इसके बाद से वो लगातार ट्रोल हो रही है। उनकी इस टिप्पणी पर भारतीय एक्ट्रेस पायल रोह्तागी ने खुलकर हमला बोला है।
पायल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘नोबल प्राइज विजेता मलाला वीना मलिक की काफी अच्छी दोस्त बन गई हैं। फेमिनिस्ट असल में जूनियर आर्टिस्ट होती हैं जिनको प्रतिदिन 500 रुपये के हिसाब से तनख्वाह मिलती है। अब ऐसा लगता है कि मलाला इन जूनियर आर्टिस्ट्स की नेता हैं।’ इसके बाद पायल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह वीना मलिक और मलाला को बुरी तरह कोस रही हैं। साथ ही कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है।
यही नहीं इस वीडियो में पायल वीना मलिक को भिखारी कहती दिख रही है जो पाकिस्तान से भारत आई थी भीख मांगने के लिए। बहुत कोशिश की, बहुत पापड़ बेले मगर कुछ नहीं हुआ। वापस चली गई पाकिस्तान और किसी आदमी से शादी कर ली, बच्चे पैदा कर लिए अच्छी बात है। लेकिन बाद में उसने उस आदमी के साथ भी नाटक किया और कहा कि मैं उसे छोड़ रही हूं।’
#Malala has become BFF of Veena Malik 🤣 Feminists are basically Junior Artists 🤣 getting a salary of 500 rupees a day😂🤣 #Malala is the ring leader of these junior artists it seems now 🙏 #KashmirWithModi #PayalRohatgi pic.twitter.com/skk1UYRdTe
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 8, 2019
इसके अलावा वीडियो में पायल कह रही है, ‘अब उसकी जिंदगी बेकार है। वो केवल सुर्ख़ियों में रहने के लिए भारतीय सेना को उंगली दिखाती है और मलाला को टैग करती है जो कि एक नोबल प्राइज विनर है। जिसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं।’
पायल आगे कहती है कि मलाला एक 22 साल की लड़की है जो नोबल प्राइज विनर है जो हिजाब पहनकर घूमती है और ट्विटर पर नॉनसेंस टाइप करती है। साथ ही उन्होंने मलाला पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह कश्मीर में हो रही निर्मम हत्याओं पर बात करती हैं। लेकिन कभी भी बलूचिस्तान में बच्चों और औरतों पर हो रहे अत्याचार पर बात क्यों नहीं करती है।
पायल आगे कहती है कि ये सब दोहरी मानसिकता वाली पाकिस्तानी औरते हैं जैसे वीना मलिक, मलाला या फिर माहिरा खान जो कि रणबीर कपूर के साथ सिगरेट फूंकते हुए देखी गई थी। ये सब लोग इस नाटक को प्रमोट करते हैं और ऐसा माहौल बनाते हैं कि किस तरह पाकिस्तानी मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। जबकि हमने देखा कि आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद वहां के लोग कितने खुश है।