जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार मंगलवार दोपहर दो बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
हालांकि इस मुलाकात को लेकर कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में बाढ़ और उसके बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर हो रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पूर्व शरद पवार ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। उस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई थीं।
एनसीपी ने ऐसे कयासों पर अपनी सफाई भी दी थी। अब एक बार फिर अमित शाह और शरद पवार की मुलाकात से पहले वहां की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है।उधर राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि महाराष्ट्र की ‘सियासी उठापटक’ के बीच इस मुलाकात के कुछ और मतलब हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 16 अगस्त से यूपी में खुलेंगे स्कूल
यह भी पढ़ें : छह साल पहले रद्द हो चुके कानून के तहत अब भी दर्ज हो रहे मामले
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में पहुंचेगी पीक पर : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : गुल पनाग ने पीएम मोदी का किया घेराव, कहा- हमारे पीएम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…
दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब मंगलवार की सुबह राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया था। इस नाशते में विपक्षी एकता मजबूती होती नजर आई क्योंकि 14 दलों के नेताओं ने इसमें शिरकत की थी।
इतना ही नहीं इस नाशते में खुद शरद पवार की पार्टी एनसीपी भी शामिल थी। बता दें कि राहुल गांधी पेगासस जासूसी मामले लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने मंगलवा को नाशता का आयोजन किया था ताकि विपक्षी को इस मुद्दे पर एक किया जा सके। हालांकि अब शरद पवार और गृह मंत्री अतिम शाह की मुलाकात को लेकर विपक्षी दलों में भी हलचल मचती नजर आ रही है।