जुबिली स्पेशल डेस्क
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने इस जंग को लेकर भारत के पक्ष पर सवाल उठाया है और ऐसा बयान दिया है जिससे बीजेपी निराश हो सकती है। दरअसल उन्होंने कहा है कि भारत को इजराइल का नहीं बल्कि फिलिस्तीन का साथ देना चाहिए।
ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पीएम मोदी ने इजराइल का साथ दिया है। पवार ने इस मामले पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जिक्र किया है।
पवार ने आगे इस पर कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर भारत की भूमिका हमेशा से साफ रही है कि जिसकी जमीन, जिसके लोग उसके साथ।
यहां तक की अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका भी यही थी। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन की जमीन का अतिक्रमण हुआ है ऐसे में उस देश की मदद की जानी चाहिए, लेकिन अच्छी बात है कि विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि भारत फिलिस्तीन के साथ है।
बता दें कि दुनिया के कई देश इस जंग को लेकर अपना पक्ष साफ कर चुके हैं। जहां एक ओर कुछ देश खुलकर इजरायल के साथ खड़े है तो दूसरी तरफ कई मुस्लिम देश फिलिस्तान को लेकर अपना समर्थन दे चुके हैं।
इजरायल और हमास के बीच की लड़ाई अब आर-पार की स्थिति में पहुंचती नजर आ रही है। दरअसल इन दोनों के बीच चल रहे तनाव और जंग से पूरी दुनिया परं डर और खतरा मंडरा रहा है।
अभी तक इजरायल को अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे ताकतवर देश उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा को अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।
गाजा के पक्ष में ईरान और रूस जैसे देश लामबंद होने लगे हैं। इस वजह से ये लड़ाई अब और भी खतरनाक होती हुई नजर आ रही है। वहीं इजरायल ने अब ये तय कर लिया है कि वह हमास को इस बार पूरी तरह से खत्म कर देगा।उधर एक एक दुखद खबर आ रही है।