जुबिली न्यूज डेस्क
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा एलान किया है। एक्टर ने बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। जय माता दी’।
किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
हालांकि पवन सिंह ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस पार्टी के सिंबल पर काराकाट से चुनाव में उतरेंगे। एनडीए गठबंधन में काराकट लोकसभा सीट उपेंद्र कुशवाहा को गई है। पवन सिंह के मैदान में उतरने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं महागठबंधन की तरफ से काराकाट सीट सीपीआई एमल के खाते में गई है। सीपीआई एमएल ने राजा राम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वह इस वक्त ओबरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।
ये भी पढ़ें-आज लखनऊ के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल, जानें क्यों
भोजपुरी एक्टर कौन कहा से लड़ेगा चुनाव
बता दें कि नवादा लोकसभा सीट से लोकगायक गुंजन सिंह भी बीजेपी से टिकट चाह रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं होने पर वह यहां से निर्दलीय ही मैदान में उतर आए हैं। अब पवन सिंह भी बीजेपी से मनचाहा टिकट नहीं मिलने पर मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा मनोज तिवारी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी हैं।